
नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में हर कलाकार ठोकर खाकर आगे बढ़ा है इनमें से कोई झुग्गी झोपड़ी से आकर आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है तो कोई मजदूरी करके आगे बढ़ा है। उन्हीें में से एक है रोहित शेट्टी।
रोहित शेट्टी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते बता रहे है। रोहित शेट्टी आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा है जिसको पास आज के समय में नाम, शोहरत, बेशुमार पैसा है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इनके पिता एम बी शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन कोरियोग्राफर, स्टंटमैन का काम किया करते थे और वहीं उनकी मां मधु फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं । और काफी गरीबी की जिदगी जीते हुए ये लोग अपने परिवार का पाल रहे थे।
View this post on InstagramA post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on
जब रोहित शेट्टी 14 साल के थे, तब ही उन्होंने डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था। 17 साल की उम्र में रोहित ने अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया । इसके बाद् भी उन्होनें अपने 13 साल असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।
एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया था, 'जब उनकी कमाई मात्र 35 रुपये थी। तब घर चलाना मुश्किल होता था। और घऱ की हालत को देखते हुए उन्होनें अपनी कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी। यहां तक कि उन्होनें एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों में प्रेस तक किया है । हर तरफ से ठोकर खाने के बाद साल 2003 में रोहित ने अपनी फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में सोचा ।
View this post on InstagramA post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on
इसके बाद साल 2003 में अजय देवगन के साथ फिल्म 'जमीन' बनाई। जो काफी बुरी साबित हुई। साल 2005 में रोहित ने माया नाम की एक लड़की से शादी कर ली। जो एक बैंकर हैं वह लाइम लाइट से कोसो दूर रहती हैं । माया और रोहित का एक बेटा ईशान रोहित शेट्टी भी है।
साल 2006 में रोहित शेट्टी की पहली हिट फिल्म 'गोलमाल' बनी । इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । उन्होंने इस फिल्म की कई सीरीज बना डाली । सारी सीरीज हिट रहीं । 'गोलमाल 3' ने तो कई रिकॉर्ड तोड़े थे । इसके बाद रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाई।
अब रोहित शेट्टी अब लगातार हिट फिल्में देकर सफळता की सीढ़ी पार करते हुए बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर्स बन चुके हैं। और आज के समय में यही डायरेक्टर एक फिल्म बनाने के करीब 30 करोड़ रुपए लेते हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा है ।
Updated on:
13 Mar 2020 03:06 pm
Published on:
13 Mar 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
