
rohit shetty
Tejasswi Prakash Marathi Film: टीवी की 'नागिन' और बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तेजस्वी प्रकाश रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आने वाली हैं। तेजस्वी प्रकाश रोहित शेट्टी की मराठी फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। मजे की बात है फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नाम है 'स्कूल कॉल आणि लाइफ' (School College Ani Life)। फिल्म में स्कूल के बच्चों और फिर जवानी के दिनों में कॉलेज के स्टूडेंट्स की कहानी होगी।
ट्रेलर में बचपन की मासूमियत भी है और कॉलेज लाइफ का हुल्लड़पन भी। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये एक प्यारी सी लव स्टोरी वाली फिल्म होने वाली है।
ट्रेलर शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, 'मेरे मराठी दर्शकों ने हमेशा मुझसे पूछा कि आप मराठी फिल्म कब प्रोड्यूस करोगे?... तो पेश है...मेरे मराठी दर्शकों के लिए मेरा पहला मराठी वेंचर! रोहित शेट्टी की फिल्म नहीं, फिर भी रोहित शेट्टी की फिल्म। जीवन का एक टुकड़ा, मधुर, सरल, दिल को छू लेने वाली कहानी!'
यह भी पढ़ें- किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'जी रहे थे हम' का टीजर हुआ आउट
ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। नागिन एक्ट्रेस इस फिल्म में काफी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं और प्यारी लग रही हैं। इस फिल्म में भी तेजस्वी एक छात्रा का किरदार निभाएंगी।
इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रड्यूस करेंगे, जबकि विहान सूर्यवंशी इसे डायरेक्ट करेंगे। 'स्कूल कॉलेज आणी लाइफ' में करण किशोर परब लीड हीरो के रोल में नजर आएंगे। वह भी इस फिल्म के जरिए डेब्यू कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राहा के जन्म के दौरान एक हफ्ते तक अस्पताल में रहे थे रणबीर
Published on:
20 Mar 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
