
Rohman Shawl And Sushmita Sen
Sushmita Sen Ex-Boyfriend Rohman Shawl: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल-एक्टर रोहमन शॉल का रिश्ता लंबे समय तक चर्चा में रहा। अलग होने के बावजूद अब भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन ने इस रिश्ते को लेकर कई बातें कही हैं, जिससे फैंस हैरान भी हैं और इमोशनल भी।
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रोहमन शॉल ने कहा-“हम अब भी अच्छे दोस्त हैं। सुष्मिता मेरे जीवन की अहम हिस्सा हैं और मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा।”
उन्होंने साफ किया कि भले ही रिलेशनशिप खत्म हो गया हो, लेकिन इमोशनल कनेक्शन और सम्मान अब भी जिंदा है।
रोहमन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लोग अब भी उन्हें सुष्मिता का पार्टनर समझते हैं, इसलिए उन्हें कोई नया रिलेशनशिप ऑफर नहीं करता। उन्होंने कहा कि वो अब भी सिंगल हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि वो अब भी प्यार और रिश्तों पर भरोसा रखते हैं।
रोहमन ने बताया कि दोस्ती की एक मिसाल पेश करते हुए वो सुष्मिता की वेब सीरीज ‘आर्या’ और ‘ताली’ के सेट पर भी साथ रहे। उन्होंने कहा-“मैं हमेशा उनकी कामयाबी का सपोर्टर रहूंगा। दोस्त होने का मतलब ही यही है।”
रोहमन ने बताया कि सुष्मिता से जुड़ने के बाद लोगों ने मान लिया कि वो एक्टिंग करने लगेंगे। इसलिए उन्हें मॉडलिंग के कम प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। अब रोहमन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उत्साहित भी हैं।
सुष्मिता की बेटियां रेनी और अलीशा भी रोहमन के बेहद करीब हैं। उन्होंने कहा-“मैं अब भी उनसे मिलता हूं। वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हैं।”
रोहमन की बातों से ये साफ होता है कि उनका रिश्ता केवल दो लोगों के बीच नहीं था, बल्कि एक परिवार जैसा था।
Updated on:
21 Mar 2025 04:14 pm
Published on:
21 Mar 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
