26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांस करते समय प्रभास के छूट जाते हैं पसीने, अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

मैं बचपन से ही शर्मिला रहा हूं इसलिए रोमांस मेरे लिए चैलेंजिंग रहा है। प्रभास ने अपने एक्सपेरिएंस शेयर करते हुए कहा ...

2 min read
Google source verification
Prabhas

Prabhas

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' को लेकर सुर्खियों छाया हुए हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और मुकेश नील नितिन भी मुख्य भूमिका में है। मंगलवार को प्रभास अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे, यहां अपने फैंस के साथ सेल्फी ली और मीडिया से बातचीत की। प्रभास ने बताया कि 'बाहुबली' फिल्म से पहले मेरा जीवन अलग था। उस समय मैं केवल तमिल-तेलगू फिल्में करता था, लेकिन इसके बाद से लाइफ एकदम से बदल गई है। जब राजामौली ने बाहुबली दी तो मुझे यकीन नहीं था कि इतना पावरफुल कैरेक्टर अच्छे कर पाऊंगा, लेकिन उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और उसका रिजल्ट ही है कि अब देश के हर कोने से मुझे प्यार, सम्मान और शोहरत मिल रही है। 'बाहुबली-2' से रेस्पॉन्सबिलिटी और बेस्ट देने का दबाव बहुत बढ़ गया है।

शादी जब होगी तब होगी
साहो के एक्शन डायरेक्ट केन्नी बेट्स से मैंने बहुत कुछ सीखा है। इस फिल्म के अधिकांश एक्शन सीन में मैंने खुद ही किए हैं। कुछ जगह ही बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ है। कार और हैलीकॉप्टर सीन की को लेकर हमारी तैयारियां बेहद चुनौतीपूर्ण रही। येे सीन पेरिस, थाईलैंड और हैदराबाद के अलग-अलग स्थानों पर शूट किए। बाहुबली के बाद पांच हजार शादियों के प्रस्ताव आना केवल अफवाह है। शादी जब होगी तब होगी।

रोमांस मेरे लिए हमेशा चैलेंजिंग होता है
मैं बचपन से ही शर्मिला रहा हूं इसलिए रोमांस मेरे लिए चैलेंजिंग रहा है। प्रभास ने अपने एक्सपेरिएंस शेयर करते हुए कहा कि मेरी पहली फिल्म तेलगू में थी और डायरेक्टर ने मुझे सड़क पर एक्ट्रेस को गले लगाने का सीन दिया। सीन के बाद डायरेक्टर ने कहा कि रोमांस की जगह तुम शॉकिंग सीन क्यों दे रहे थे। मैं अपनी तीसरी फिल्म के बाद से रोमांटिक हीरो कहलाने लगा हूं। लेकिन साहो में श्रद्धा कपूर के होने से सीन करना काफी आसान रहा।

इस फिल्म के लिए श्रद्धा बेस्ट चॉइस
प्रभास ने कहा कि मेकर्स ने मुझ पर भरोसा जताया है, इसलिए ही साहो के बनाने पर ३५० करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मेकर्स के साथ मुझे भी भरोसा है कि यह फिल्म जरूर दर्शकों को पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि वैसे मैं हिन्दी बोल और लिख लेता हूं। हैदाराबाद में भी लोग हिन्दी बोलते हैं, लेकिन फिल्म के हिसाब से अलग तैयारी करनी थी। इसलिए मंबई में हिन्दी के लिए टे्रनर रखा था। अच्छी हिन्दी सीखी है। डायलॉग्स में श्रद्धा कपूर ने भी काफी मदद की। पूरी फिल्म तैयार होने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा बेस्ट चॉइस है। श्रद्धा ने कमाल की एक्टिंग की है।


जयपुर की खुबसूरती मुझे काफी पसंद है
जयपुर काफी खुबसूरत शहर है। इसके बारे में ज्यादा किताबों पढ़ा है और थोड़ा देखा भी है। यहां के फोर्ट और इमारतों को देखना चाहता हूं। प्रभास ने कहा कि मैं दूसरी बार जयपुर आया हूं। पहली बार राजामौली के बेटे शादी में आया था, तब तीन दिन यहां रहा था। डांस भी किया था। लोगों ने मेरे डांस को खूब एंजॉय किया। मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं इसलिए बॉलीवुड में मेरे कम दोस्त हैं, लेकिन मैं आगे बॉलीवुड की फिल्में करता रहूंगा।