2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oscars 2023: राम चरण जूनियर एनटीआर ‘नाटू नाटू’ पर करेंगे लाइव परफॉर्म, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए है नॉमिनेटेड

Oscar 2023: फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) की चर्चा देश-विदेश में जारी है। वहीं 95 वें अकादमी अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में राम चरण और जूनियर एनटीआर के दमदार डांस वाला यह गाना लाइव परफॉर्म किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
oscar_2023_rrr_song_naatu_naatu.jpg

Oscar 2023 RRR Song Naatu Naatu

Academy Awards 2023: सूत्रों की मानें तो इस गाने पर खुद राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर परफॉर्म करेंगे। जिसकी घोषणा हो चुकी है। वहीं इस गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव भी ऑस्कर में परफर्म करेंगे। नाटू-नाटू सॉन्ग के सिंगर्स अपने इस ऑस्कर डेब्यू परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी हो एक पोस्ट के जाहिर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। (Academy Awards) अकादमी अवॉर्ड्स' (2023 Oscar) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मंगलवार रात घोषणा की गई है कि सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव अपने ऑस्कर डेब्यू में स्टेज पर लाइव परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा, सिंगर राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को रिशेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। वहीं पॉपुलर सिंगर रिहाना ऑस्कर में अपने अकादमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के सॉन्ग लिफ्ट मी अप फ्रॉम पर परफॉर्म करती दिखेंगी। लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित 95वां अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर 2023, 12 मार्च को होने वाला है। लेकिन समय के हिसाब से यह भारत में 13 मार्च दिखाया जाएगा।


(Naatu Naatu Song) एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से नाटू नाटू इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड है। इस हिट डांस नंबर का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है। जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो एसएस राजामौली की फिल्म 1920 के दशक की है, जिसके लीड हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर हैं।

यह भी पढ़ें : पठान की तूफानी रफ्तार, 35वें दिन बॉक्स ऑफिस के किंग बने शाहरुख खान

आपको बता दे हाल ही में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म आरआरआर ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। वहीं इस अवॉर्ड को लेने स्टेज पर राम चरण और एसएस राजामौली पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने बेहद खूबसूरत स्पीच दी थी, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। इतना ही नहीं सेलेब्स ने भी टीम को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए बधाई दी थी।


फैंस बेसब्री से 12 मार्च का वेट कर रहें हैं। ऑस्कर अवॉर्ड में जूनियर एनटीआर और राम चरण को लाइव डांस करते देखना बेहद शानदार होगा। अभी से एक्टर्स के सभी फैन उन्हें बधाई दे रहें हैं।

यह भी पढ़ें : पठान के भूचाल से दूर आपस में लड़ रहें हैं शहजादा और सेल्फी, कार्तिक-अक्षय की फ्लॉप में गिनती