scriptRRR Naatu Naatu Tesla Autolight Version Viral | नाटू-नाटू गाने का ऑटोलाइट वर्जन वायरल, एलन मस्क की टेस्ला कारों ने दी RRR को सलामी | Patrika News

नाटू-नाटू गाने का ऑटोलाइट वर्जन वायरल, एलन मस्क की टेस्ला कारों ने दी RRR को सलामी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 05:15:30 pm

RRR: ऑस्कर विजेता सॉन्ग नाटू नाटू पर थिरकीं टेस्ला की कारें। नाटू-नाटू गाने का ऑटोलाइट वर्जन को एलन मस्क की टेस्ला कारों ने दी RRR को सलामी। गजब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर किसी की भी आंखें चमक जाएंगी।

rrr.jpg
RRR Naatu Naatu Tesla Autolight Version Viral
Naatu Naatu: एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से नाटू-नाटू सॉन्ग पर टेस्ला कारें थिरकती नजर आ रही है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक माने जाने नाम एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने फिल्म RRR को ऑटोलाइट वर्जन के जरिए सलामी दी है। एसएसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होकर धमाल मचा चुकी है। इसके साथ ही इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स के साथ ही गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है।(RRR) पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। अब एलन मस्क की कंपनी तेस्ला ने लाइट शो के जरिए ट्रिव्यूट दिया है। आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने न केवल भारतीय दर्शकों पर जादू किया है, बल्कि विदेश में भी इसकी धूम साफ दिखाई दे रही है। इस गाने ने हाल ही में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेरिगी में ऑस्कर जीता है। ऑस्कर जीतने के बाद यह सॉन्ग पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है सॉन्ग (naatu naatu) पर लोग देश और विदेश में भी रील्स और वीडियो लगातार बना रहे हैं, और उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहें हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.