29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRR स्टार रामचरण कॉलेज में ही हार बैठे थे दिल, जाने कैसे परिवार से हैं चिरंजीवी की बहू

साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) की फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज के साथ ही इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं। इस फिल्म को पूरे भारत में पंसद कि गई हैं। रामचरण की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल है उतनी ही शानदारी उनकी निजी जिंदगी भी है।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 02, 2022

rrr star ramcharan love story know who is upasana kaminneni

rrr star ramcharan love story know who is upasana kaminneni

साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) की पत्नी के बारें में बेहद कम लोग ही जानते हैं। बता दे कि अभिनेता की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल है उतनी ही शानदारी उनकी निजी जिंदगी भी है।आइए जानते हैं रामचरण की पत्नी से जुड़ी कुछ बातें। जिसे शायद ही आप जानते होगे।

रामचरण साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। बता दे कि चिरंजीवी पर आज लाखों लड़किया फिदा हैं। उनकी फैंन फोलोइंग भी काफी शानदार हैं। चिरंजीवी कॉलेज के दिनों में ही एक लड़की पर दिल हार बैठे थे। जिसके बाद क्या था उन्होने ठान लिया और शादी भी रचा ली।

रामचरण के लेडीलव का नाम उपासना कामिनेनी है। उपासना फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। वह दिखने में बेहद खुबसूरत हैं। उपासना और रामचरण कॉलेज के टाइम से एक दूसरे के साथ हैं। साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी।बता दे कि रामचरण की पत्नी कोई ऐसे वैसे घर से नहीं हैं बल्कि वह बिजनेस फैमिली से हैं।

उपासना बिजनेस फैमिली से हैं और खुद भी एक सफल उद्यमी हैं। उपासना के दादा डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं। इतना पैसा होने के बावजूद भी अभिनेत्री आम जिदंगी जीना पंसद करती हैं। उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं तो वहीं रामचरण की सास शोभना अपोलो हॉस्पिटल की एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं।

उपासना की बात करें तो वह अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इसके साथ ही वह बी पॉजिटिव नाम की मैगजीन की संपादक भी हैं। वह काफी सफल वीमेन हैं। बात एजुकेशन की करें तो रामचरण की पत्नी उपासना ने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में मैनेजमेंट की डिग्री ली है।

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा को दुबई में लड़की ने मारा थप्पड़, जाने वजह