27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की को थप्पड़ मारने वाले TikTok Video पर हुआ बवाल, इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने उठाए ऐप पर सवाल

टिकटॉक का वीडियो हो रहा है वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
tiktok.png

नई दिल्‍ली: टिकटॉक (TikTok) ऐप के जरिए आजकल लाखों करोड़ो लोग वीडियोज़ बना रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ऐप का इस्तेमाल अपने टैलेंट को दिखाने के लिए भी करते हैं। इसीलिए टिकटॉप (TikTok) युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा टिकटॉक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक लड़का अपने साथ खड़ी लड़की को थप्पड़ मारता है और उसे धक्के मारकर गिरा देता है। इसके बाद वो लड़की वहां से चली जाती है।

जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तभी से इसका खूब विरोध हो रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड भी इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने भी इस वीडियो पर गुस्सा दिखाया है। ओनिर (Onir) ने टिकटॉक (TikTok) वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है- "यह परेशान कर रहा है और टिकटॉक इंडिया को इस चीज के लिए उत्तरदायी होना चाहिए कि वह किस काम के लिए अनुमति दे रहा है। कुछ कूल नहीं है।"

ओनिर की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी कमेंट किया, उसमें उन्होंने लिखा, "बोला था मैंने।" वीडियो वायरल होते ही आम लोगों ने भी इस वीडियो का जमकर विरोध किया है। इतना ही लोगों ने कहा कि एक बार फिर टिकटॉक बैन करने की आवश्यकता है।