30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों में आने से पहले ये काम करती थीं श्रद्धा कपूर, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि एक्ट्रेस बनने के बाद आम जिंदगी में होने वाली ....

2 min read
Google source verification
Shraddha kapoor

Shraddha kapoor

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ साउथ सुपरस्टार बाहुबली फेम प्रभास भी मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली बहुत बड़े बजट वाली फिल्म 'साहो' को लेकर कहा उनपर बड़ा प्रेशर है। फिल्म में प्रड्यूसर्स ने बहुत यकीन किया है। इसमें इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स को बुलाया गया है। फिल्म पर मेहनत भी खूब लगी है और लोगों की उम्मीदें भी बहुत हैं, तो झूठ नहीं कहूंगी, मैं प्रेशर तो फील कर ही रही हूं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि एक्ट्रेस बनने के बाद आम जिंदगी में होने वाली चीजों की कुर्बानी देनी पड़ी है। मुझे रिक्शे में जाना, घर तक पैदल चलकर जाना और दुकानों में मोलभाव करना बेहद पसंद है। अब मैं यह सब नहीं कर पाती। बता दूं कि एक्ट्रेस एक बहुत अच्छी बार्गेनिंग कर लेती है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा एक्ट्रेस बनने से पहले वह चोर बाजार जाया करती थी और जमकर खरीददारी किया करती थी।

रोमांस और लिंकअप्स के बारे के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं कितनी भी सफाई दे दूं, लेकिन लोग जो चाहते हैं, वो ही लिखेंगे। इससे अच्छा यही है कि मैं चुप ही बैठूं। मुझे अब इस तरह की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। फिलहाल मैं अपने काम को लेकर इतनी ज्यादा फोकस हूं कि इन बातों की ओर ध्यान ही नहीं जाता।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा इन दिनों फिल्म 'साहो' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसके अलावा श्रद्धा कपूर नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' का भी प्रमोशन कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, तो वहीं 'छिछोरे' 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।