
saaho game
बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ( Prabhas ) और मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) स्टारर फिल्म साहो ( Saaho ) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। एक के बाद एक स्टार्स फिल्म के पोस्टर्स ( saaho poster) , टीजर ( Saaho teaser ) और गानें ( saaho movie songs ) रिलीज कर रहे हैं।
यह मूवी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। अब फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें एक सरप्राइज दिया है। अब 'साहो' फिल्म के साथ-साथ इसका गेम वर्जन भी आने वाला है।
जी हां, इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसी के चलते मेकर्स फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं। अब साहो फिल्म का एक गेम वर्जन ( saaho game ) भी रिलीज किया जाएंगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस गेम का पोस्टर भी शेयर किया है। गेम्स और एक्शन के दीवानों को ये गेम जरूर पसंद आने वाला है। इस गेम के पोस्टर में आप प्रभास को देख सकते हैं और उनके सामने फाइटर्स बंदूकें लेकर खड़े हैं।
गौरतलब है कि 'साहो' फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सुजीत ने किया है। यह फिल्म 30 अगस्त, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और अन्य एक्टर्स हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
Published on:
01 Aug 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
