
Saala Khadoos
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन अभिनीत फिल्म 'साला खड़ूस' ने शुरुआती हफ्ते में 9.93 करोड़ रुपए कमाई की है। यह फिल्म दो भाषाओं हिन्दी और तमिल में रिलीज की गई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.19 करोड़ की कमाए। रविवार को इसने लगभग दोगुनी 4.2 करोड़ रुपए की कमाई की।
एक बयान के मुताबिक कहा गया कि विज्ञापन और विपणन खर्च समेत मात्र 15 करोड़ रुपए के कम बजट में बनी फिल्म के लिए कमाई का यह आंकड़ा अच्छा माना जा सकता है।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है और इसके निर्माता राजकुमार हिरानी हैं। फिल्म की कहानी बॉक्सिंग कोच के रूप में माधवन के ईद-गिर्द घूमती है, जो रितिका सिंह को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं।
व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक, फिल्म ने साप्ताहांत में अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों के लिए भी फिल्म से यही उम्मीद की जा रही है।
Published on:
02 Feb 2016 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
