Mumtaz की शादी के बाद रो पड़े थे Rajesh Khanna? एक्ट्रेस ने उठाया था इस राज से पर्दा

उनके इस रिप्लाई के बाद फैंस इस बात का कयाल लगा रहे हैं कि सबा ने सभी के सामने ऋतिक के लिए अपने प्यार का इंजहार किया है. साथ ही दोनों के फैंस भी इस कमेंट और रिप्लाई पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सबा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अपने अगले प्रोजेक्ट ‘मिनिमम’ की घोषणा करते हुए उससे जुड़ी कुछ जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने उनक लोगों को भी टैग किया जो इसमें काम रहे हैं और इसका निर्माण कर रहे हैं. ये एक अंतरराष्ट्रीय ड्रामा है.
ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हो सकती है. सबा के इस पोस्ट पर ऋतिक की मौसी कंचन रोशन ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं और बधाई दी. बता दें कि ऋतिक और सबा कथित तौर पर पिछले कुछ महीनों से डेटिंग कर रहे हैं. सबा ने ‘दिल कबड्डी’ से अपने अभिनय की शुरूआत की और 2011 में साकिब सलीम के साथ फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में भी नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क’ में देखा गया था.Excited to share the news of our next production MINIMUM, an international immigrant drama set in Belgium with #SabaAzad @dasnamit @getkul @rumana_molla, directed by Rumana, produced by Shiladitya Bora @PlatoonOneFilms @RadhikaLavu
— Shiladitya Bora (@ShiladityaBora) May 13, 2022
Shooting this June🙏https://t.co/JpA1RfMzrU