राजस्थान की राजकुमारी ने कहा - 'ताजमहल हमारी मिल्कियत', Swara Bhaskar को लगी मिर्ची बोलीं- 'बकवास मत...'
Published: May 14, 2022 12:02:54 pm
हाल में राजस्थान की राजकुमारी और बीजेपी सासंद दीया सिंह (Diya Singh) का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ताजमहल अपनी मिल्कियत बताया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने उनपर पलटवार किया.


राजकुमारी दीया सिंह पर Swara Bhaskar का पलटवार
इन दिनों आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपने बंद दरवाजों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, जिसको लेकर दायर याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. ताज का मुद्द तेजी से सोशल मीडिया पर फैलता जा रहा है, जिसको लेकर नेता से लेकर अभिनेता के बीट कोल्ड वॉर भी देखने को मिल रही है. पिछले काफी दिनों से ये मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. इसी बीच राजस्थान की राजकुमारी और बीजेपी सासंद दीया सिंह (Diya Singh) का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.