scriptShah Rukh KhanSaid On Working in Hollywood | 'इंग्लिश नहीं आती.. लेकिन गूंगे इंसान का रोल दें, तो कर लूंगा काम', हॉलीवुड में काम के लिए जब Shah Rukh Khan ने कह दी थी ये बात | Patrika News

'इंग्लिश नहीं आती.. लेकिन गूंगे इंसान का रोल दें, तो कर लूंगा काम', हॉलीवुड में काम के लिए जब Shah Rukh Khan ने कह दी थी ये बात

Published: May 14, 2022 10:25:36 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो इस सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं कि 'अगर उनको हॉलीवुड में काम करने का मौका मिलेगा तो वो क्या करेंगे?'.

'गूंगे इंसान का रोल दें, तो कर लूंगा काम', हॉलीवुड में काम के लिए जब Shah Rukh Khanने कह दी थी ये बात
'गूंगे इंसान का रोल दें, तो कर लूंगा काम', हॉलीवुड में काम के लिए जब Shah Rukh Khanने कह दी थी ये बात
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही 'पठान', 'डंकी' और कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिनकी शूटिंग में वो काफी बिजी चल रहे हैं. वो अपने काम से जुड़ी चीजों और जनकारियों को अक्सर ही अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. वैसे तो शाहरुख को आखिरी बार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म 'जिरो' में देखा गया था. इसके काफी लंबे समय बाद अब वो एक बार फिर से 'पठान' फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रहे हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.