scriptSunny Leone Birthday Special Know Some Unknown Facts | नर्स बनना चाहती थीं Sunny Leone, लेकिन बन गई थीं पॉर्न स्टार; 18 साल की उम्र में बाइसेक्‍शुअल होने का पता चला | Patrika News

नर्स बनना चाहती थीं Sunny Leone, लेकिन बन गई थीं पॉर्न स्टार; 18 साल की उम्र में बाइसेक्‍शुअल होने का पता चला

Published: May 13, 2022 04:54:36 pm

Submitted by:

Vandana Saini

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा हिस्सा पॉर्न इंडस्ट्री में गुजारा दिया, लेकिन वो शुरूआत से एक नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थीं, पर उस समय किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

नर्स बनना चाहती थीं Sunny Leone, लेकिन बन गई थीं पॉर्न स्टार; 18 साल की उम्र में बाइसेक्‍शुअल होने का पता चला
नर्स बनना चाहती थीं Sunny Leone, लेकिन बन गई थीं पॉर्न स्टार; 18 साल की उम्र में बाइसेक्‍शुअल होने का पता चला
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. सनी ने काफी कम समय में अपने डांस और अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के बीच अच्छी पहचान बना ली है. आज के समय में उनकी पहचान किसी पॉर्न स्टार की नहीं बल्कि एक अभिनेत्री के तौर पर हैं, जिनको इसके अलावा किसी परिचय की जरूरत नहीं है. सनी के लिए यहां तक सफर करना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और इस मुकाम को हासिल किया. सनी लियोनी पिछले कई सालों से लगातार बॉलीवुड में सक्रिय बनी हुई हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.