साथ काम करने को लेकर Kangana Ranaut के बारे में ये क्या बोल गए 'लॉकअप' विनर Munawar Faruqui

वहां बारिश हो रही है, जिसके बाद फैंस उनको बधाई तो दे रहे हैं, लेकिन साथ ही उनकी टांग भी खिंच रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि वीडियो में निधि झा के गले पर लव बाइट्स के निशान नजर आ रहे हैं. इसके अलावा निधि झा ने अपने फैंस को उन्हें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा. निधि ने कहा कि 'उन्हें अभी मुंबई में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो अभी अपना हनीमून एन्जॉय करना चाहती हैं'.
फिल्मों में भी दोनों की केमेस्ट्री देखने वाली होती है. दर्शक इन्हें रील लाइफ में भी बहुत पसंद करते हैं. इससे पहले भी निधी ने यश के साथ किस करते हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘अपनी लाइफ के प्यार के साथ.’ बता दें कि निधी की जहां ये पहली शादी है वहीं यश ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर ये शादी की है. निधी और यश लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है कि मुझसे ज्यादा मेरा ख्याल रखता है 😘😘#nemonikkuforever🧿❤️ pic.twitter.com/z0UoivSDd9
— Nidhi (नीेधी) (@Nidhi__456) May 10, 2022