scriptRam Gopal Varma praises the trailer of Kangana Ranaut's film Dhaakad | ‘टाइगर और ऋतिक पर Kangana भारी’, Dhaakad का ट्रेलर देखकर उड़े Ram Gopal Varma के होश | Patrika News

‘टाइगर और ऋतिक पर Kangana भारी’, Dhaakad का ट्रेलर देखकर उड़े Ram Gopal Varma के होश

Published: May 14, 2022 11:09:22 am

Submitted by:

Vandana Saini

बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. खास बात ये है कि उनके इस फिल्म के दमदार ट्रेलर की फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) तक ने तारिफ की है.

Dhaakad का ट्रेलर देखकर उड़े राम गोपाल वर्मा के होश
Dhaakad का ट्रेलर देखकर उड़े राम गोपाल वर्मा के होश
बॉलीवुड की बेबाक और 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही रजनीश घई की निर्देशित फिल्म धाकड़ में नजर आने वाली हैं. फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर और गाना रिलीज हो चुका है, जिसके बाद उनके फैंस की तादात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कंगना को सोशल मीडिया पर फैंस तेजी से फॉलो कर रहे हैं. साथ ही उनके इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. कंगना की ये जबरदस्त मूवी इसी महीने की 20 ताकीख को रिलीज होने वाली है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.