
‘सैक्रेड गेम्स 2’ शुरू होने के बाद खौफ में जी रहा है ये भारतीय शख्स, देर रात मोबाइल नंबर पर आते हैं अंजान लोगों के फोन, कहा- घंटी सुनते ही मैं डर...
नेटफ्लिक्स ( netflix ) पर वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन (sacred games season 2) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। लोगों के जहन में इस सीरीज का एक- एक किरदार रच- बस गया है। लेकिन दूसरे सीजन के ऑन एयर होने के बाद से शारजाह में एक भारतीय व्यक्ति बेहद परेशान है।
जी हां, दरअसल इस व्यक्ति का मोबाइल नंबर शो के दौरान दिखाया जाता है। इस कारण से लोग उसे कॅाल कर रहे हैं। लगातार फोन आने से उसकी रातों की सोना मुश्किल हो गया है।
शारजाह की एक तेल कंपनी में काम करने वाले केरल निवासी कुन्हाब्दुल्ला सीएम का फोन नंबर 15 अगस्त को दिखाए गए नए संस्करण के पहले एपिसोड में काल्पनिक गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नंबर के रूप में ‘फ्लैश’ हो गया था। हाल में कुन्हाब्दुल्ला ने एक न्यूज पोर्टल से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया, ‘भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई और दुनियाभर से पिछले तीन दिनों से लगातार मेरे फोन पर कॉल आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अपने फोन की घंटी सुनकर मैं परेशान हो जाता हूं। मैं अपना नंबर रद करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह समस्या दूर हो जाए।’
नेटफ्लिक्स को जब इस सूचना का पता चला तो उन्होंने मीडिया से बात कर कहा, ‘किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है। जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने समस्या का समाधान किया और उपशीर्षक से फोन नंबर हटा दिया।’ गौरतलब है कि इस सीरीज में सैफ अली खान ( saif ali khan ) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( nawazuddin siddiqui ) मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
