
saheb biwi aur gangster
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार संजय दत्त की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। फिल्म कल रिलीज होने जा रही है। संजू के रिलीज होने के बाद से सभी दर्शक संजय को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान जैसे बड़े सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इन दिनों पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त है। उसी दौरान हाल में एक्ट्रेस चित्रांगदा ने संजू बाबा को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प बात मीडिया के साथ शेयर की।
#cute #tbt #photooftheday #instamood #iphonesia #tweegram #picoftheday #girl #beautiful #khalnayak
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
चित्रांगदा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शूटिंग के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब संजय दत्त रोमांटिक सीन करते वक्त शरमा रहे थे। चित्रांगदा ने कहा, 'जब मुझे फिल्म के इस सीन के बारे में पता चला जिसमें मुझे संजय जो कि रॅाकस्टार हैं, उनके साथ रोमांस करना था तो पहले मैं काफी नरवस हो रही थी। लेकिन जब संजय सेट पर आए और हम वो सीक्वेंस शूट करने लगे तो मुझसे ज्यादा संजय जी शरमाने लगे। उन्होंने एक बार भी मेरी आखों में नहीं देखा।'
आपको याद दिला दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' में पहले चित्रांगदा सिंह को उनके अपोजिट कास्ट किया जाना था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। इसके पीछे की वजह थी नवाज के साथ रोमांटिक सीन। उन्होंने बताया था कि वह नवाज के साथ रोमांस करने में कम्फरटेबल नही थीं। उनसे कम कपड़ों में अंतरंग सीन शूट करने के लिए कहा जा रहा था जिसके कारण उन्होंने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' छोड़ दी थी। पर लगता है संजय के साथ चित्रांगदा को कोई परेशानी नहीं है।
इसके अलावा जब संजय दत्त से फिल्म में उनके किरदार को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 'यह किरदार गैंगस्टर का जरूर है लेकिन मेरे पिछले किरदारों से बिलकुल अलग है। 'वास्तव' फिल्म में जिस गुंडे का किरदार अदा किया था यह वैसा बिलकुल नहीं है।'
गौरतलब है कि इस साल संजय दत्त कई बड़ी फिल्मों में काम करने वाले हैं। फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' के अलावा वह जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने जा रही फिल्म 'कलंक' में नजर आएंगे। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा संजय 'प्रस्थानम', 'पानीपथ' और 'तूरबाज' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं।
Updated on:
26 Jul 2018 01:24 pm
Published on:
26 Jul 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
