
सई मांजरेकर के संग डांस करते हुए दिखाई दिए सलमान खान
नई दिल्ली। बॉलीवुड में 'दबंग 3’ (Dabangg 3) से डेब्यू करने वाली सई मांजरेकर (sai manjrekar)ने बीती रात अपना जन्मदिन मनाया। इस पार्टी में उनके साथ सलमान खान (salman Khan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha) संग कई स्टार्स नज़र आए। वहीं सईं मांजरेकर की बर्थडे पार्टी का एक वी़डियो समाने आया है। इस वीडियो में सलमान खान सई मांजरेकर एक साथ डांस करते हुए नज़र आ रह हैं।
View this post on InstagramA post shared by BEING_NAFIS_KHAN (@being_nafis_khan_offcial) on
इस वीडियो में आपको गाने की आवाज़ सुनाई देगी,लेकिन आप स्टेप देख सकते हैं कि सलमान और सई 'दबंग 3' के गाने पर ही डांस कर रहे हैं। वीडियो में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहें हैं और काफी मस्ती कर रहे हैं। सई ने अपना बर्थडे मीडिया संग मनाया। उन्होनें अपना बर्थडे केक कट किया। इस दौरान सई के साथ उनके परिवार वाले मौजूद थे।
आपको बता दें फिल्म 'दबंग 3’ में जब सई से सलमान खान और सोनाक्षी संग काम करने का अनुभव पूछा तो उन्होनें बहता कि जब वो 12वीं क्लास में थी तभी मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कॉल आया, जिसमें कहा गया कि आपको दबंग के लिए सोचा जा रहा है, क्योंकि खुशी का जो किरदार है वह बहुत ही मासूम सा है। शायद वही मासूमियत उन्होंने मुझमें देखा और ये फिल्म करने का मौका मिला। मैं इस ऑफर से बेहद खुश थी। इसके बाद मैंने दबंग -3 का स्क्रीनटेस्ट हुआ और मैं पास हो गई।
Published on:
24 Dec 2019 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
