
Saiee Manjrekar
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की 'दबंग 3' आज शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। अपनी पहली ही फिल्म से सई को बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने करने का मौका मिला। लोग सई की एक्टिंग और उनकी डायलॉग्स डिलवरी की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच सई मांजरेकर के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है।
हाल ही सई ने बताया है कि महेश मांजरेकर की बेटी होने के नाते उन्हें 'दबंग 3' में मौका ज्यादा आसानी से मिला। एक इंटरव्यू के दौरान सई ने अपने बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म 'दबंग 3' और सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने का अपना अनुभन शेयर किया। इसी दौरान उन्होंने बताया कि जब 12वीं क्लास में थी तभी मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कॉल आया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को पाकर वह बहुत खुश है।
फिल्म के माहौल के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि मुझे सेट का माहौल पहले भी देखने का मौका मिला था। जब पापा फिल्म डाइरेक्ट करते थे या बतौर एक्टर जाते थे, तो मैं कभी कभार साथ जाया करती थी। आपको बता दें कि इस मूवी में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप, सई मांजरेकर, अरबाज खान, डिंपल कपाडिय़ा, टीनू आनंद और महेश मांजरेकर मुख्य किरदार में है।
Published on:
20 Dec 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
