Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वह ठीक हो रहे हैं। एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में चल रहा है। मुंबई पुलिस हमले के बाद अलर्ट है। आरोपी का सुराग जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और उन तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी बीच संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़ा बदलता नजर आया।
Saif-Ali-Khan-Attack सामने आई तस्वीर में कथित हमलावर पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया। फिर वह कपड़े बदलकर बांद्रा स्टेशन के पास भी दिखा था। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर सुबह 8 बजे की है। हमलावर का हुलिया बदला हुआ है। वह आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है।
जांच अधिकारियों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मामले में संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है, जो 12 जनवरी की है और वर्सोवा इलाके की बताई जा रही है। क्लिप में संदिग्ध जूते चोरी करता नजर आ रहा है।
Mumbai, Maharashtra: A CCTV footage of a suspect in the Actor Saif Ali Khan case from January 12 in Versova has been found, but no footage is available from his house pic.twitter.com/aSWSNNO3Sz
क्राइम ब्रांच की 40 से ज्यादा टीमें आरोपी की तलाश में जुटी
आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई की लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही हैं।
Mumbai-Police जानकारी के मुताबिक पुलिस रात में इलाके में घूमने वालों के साथ-साथ पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज लोगों से भी पूछताछ कर रही है। कल कम से कम 15 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर के मुंबई के बांद्रा थाने और रेलवे स्टेशन के बीच घूमने के दौरान यह तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस टीमें सघनता से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को 50 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और पुलिस फरार आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है।
इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि कलाकारों पर इस तरह का हमला बिल्कुल गलत है और यह समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है।
This is allegedly the "intruder" who got into the house of Saif Ali Khan aa per the CCTV footage.
Unbelievable.. considering the high profile security they are supposed to have.. I mean a guy just strolling around looking at the camera.. pic.twitter.com/Wg9Y9P5jH3
गौरतलब है कि गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।