
Auto Rickshaw Driver Bhajan Singh: अभिनेता सैफ अली खान अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से बीते कल, मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। ऐसे में अभिनेता सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने एक्टर से उनके घर पर मुलाकात की।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि अभिनेता और उनके परिवार ने उनको मिलने के लिए बुलाया और बहुत सम्मान दिया। सैफ अली खान ने मेरे काम की तारीफ भी की और कहा कभी कोई जरूरत पड़े तो खुलकर बताना। इसके साथ ही उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी आभार जताया।
राणा ने आगे बताया, “मुझे सैफ की ओर से फोन आया था। हालांकि, मुझे पहुंचने में लेट हो गया था। मैं जब वहां पहुंचा तो सैफ सर के साथ ही वहां उपस्थित उनके परिवार के सदस्य ने बहुत सम्मान दिया। मैंने उनके साथ सेल्फी भी ली।”
राणा ने वारदात की रात का भी जिक्र किया और बताया, “जब उस रात मैं ऑटो चला रहा था तो सैफ को सड़क पर मौजूद ब्रेकर के कारण झटके लगने से दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा था कि 'झटके लग रहे हैं, थोड़ा आराम से चलाओ।' झटके लगने पर उन्हें काफी दर्द हो रहा था।”
बातचीत के दौरान भजन सिंह ने यह भी खुलासा किया कि वह ज्यादा टीवी और फिल्में नहीं देखता है। इसलिए वह सैफ के साथ हॉस्पिटल में मिले अन्य परिजनों को नहीं पहचान पाया। यहां तक कि जब सैफ को घायल अवस्था में उसके ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल की तरफ ले जाया जा रहा था, तब भी भजन सिंह को पता नहीं चला था कि घायल व्यक्ति सैफ अली खान हैं।
Published on:
22 Jan 2025 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
