
सालों बाद सैफ ने अपने और करीना संग रिश्ते को लेकर बताई सच्चाई, कहा- घर में खाना बनाना हो तो वो...
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ( saif ali khan ) का कहना है कि वह करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) को अपनी लाइफ में पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं। वह दोस्ती और रिश्तों को काम से अलग रखती है।
चाहे खाना बनाना हो, घर पर दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो, किसी भी देश में कॉटेज रेंट करनी हो या साथ में कोई भी छोटी-छोटी चीजें, साथ में बिताया गया क्वॉलिटी टाइम काफी मायने रखता है।
सैफ ने बताया कि उन दोनों में कुछ समानताएं और कुछ डिफरेंसेज हैं लेकिन यह चीज दोनों में कॉमन है। उन्होंने बताया कि वे दोनों काम करना पसंद करते हैं लेकिन यह ऑब्सेशन नहीं है। गौरतलब है कि सैफ स्टारर फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ( jawani janeman ) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू ( tabu ) और पूजा बेदी ( pooja bedi ) की बेटी अलिया फर्नीचरवाला ( Alaia Furniturewalla ) भी लीड किरदार में हैं। यह फिल्म एक प्ले बॉय की कहानी है। आलिया एक बेटी भूमिका में हैं और सैफ-तब्बू पति पत्नी हैं।
Published on:
31 Jan 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
