
Saif Ali khan marriage
सैफ अली खान ऐसे नवाब हैं जिन्होंने दो—दो शादियां की हैं। दोनों ही शादियों में सैफ और उनकी वाइव्स में बहुत ज्यादा एज गैप था। जहां अमृता सिंह सैफ से बड़ी थीं वहीं करीना उनसे छोटी। लेकिन आपको इन तीनों का एक किस्सा हम आपको बताएंगे जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे...
सैफ अली खान का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है जिन्होंने दो-दो शादियां की हैं। पहली बार जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह के साथ शादी की तो उनके इस फैसले से घरवाले बेहद नाराज थे। अमृता सिंह सैफ से 12 साल बड़ी थीं। लेकिन कहते हैं न कि प्यार उम्र कहां देखता है, सैफ और अमृता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर खोए हुए थे कि उन्हें और कुछ नजर ही नहीं आ रहा था। इस बात की खबर जब दोनों के परिवार वालों को हुई तो उन्होनें इस रिश्ते को करने से साफ मना कर दिया।
उन दिनों सैफ अली खान फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे जबकि अमृता सिंह बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस मानी जाती थी। अक्टूबर 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से लव मैरिज कर सभी को चौंका दिया। इस तरह सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर उन्हें अपनी बेगम बना लिया। सैफ और अमृता सिंह की शादी में कई दिग्गज शामिल हुए थे।
जब सैफ ने अमृता से शादी की थी तो उस समय करीना की उम्र महज 10 साल थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि सैफ और अमृता की शादी में करीना भी मेहमान बनकर पहुंची थीं। करीना ने सैफ को शादी की बधाई देते हुए कहा था, ‘मुबारक हो, सैफ अंकल’। तब सैफ ने रिप्लाई करते हुए कहा था, ‘थैंक्यू बेटा’। इसके करीब 22 साल बाद जब करीना 32 साल की हो चुकी थी तो सैफ ने उनसे शादी कर ली। आज करीना की उम्र 37 साल है और सैफ की उम्र 47 साल की। पिछले साल उनको एक बेटा हुआ जिसका नाम तैमूर रखा गया।
Published on:
03 Feb 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
