26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shocking: घरवालों से बगावत कर इस लड़के के प्यार में पागल हुई सैफ की बेटी सारा अली

अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों एक लड़के प्यार में दीवानी हो गई हैं। इतना ही नहीं वो जी—जान से इस लड़के को चाहने लगी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 02, 2018

sara ali khan

sara ali khan

पटौदी के नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों एक लड़के प्यार में दीवानी हो गई हैं। इतना ही नहीं वो जी-जान से इस लड़के को चाहने लगी हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वो खुशनसीब लड़का कौन है? तो आपको बता दें कि वो लड़का और कोई नहीं बल्कि आपका चहेता स्टार सुशांत सिंह राजपूत है। सारा अली को ये प्यार असल जिंदगी में नहीं बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' में हुआ है।

हिंदू-मुस्लिम लवर बने
अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत और बॉलीवुड में डेब्यू कर रही सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' में हिंदू-मुस्लिम लवर के किरदार में नजर आएंगे। सारा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।

'फितूर' के बाद फिर रोमांस ड्रामा लेकर आए अभिषेक
साल 2016 में रिलीज हुई अपनी पिछली फिल्म 'फितूर' के फ्लाप होने बाद एक बार फिर अभिषेक कपूर रोमांस ड्रामा फिल्म 'केदारनाथ' लेकर आए हैं। उनकी फिल्म 'फितूर' बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन 'केदारनाथ' का प्लस प्वाइंट यह है कि उनकी इस फिल्म से सैफ की सारा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

अभिषेक ने टेम्पल टाउन में की शूटिंग
स़ूत्रों के मुताबिक, पिछले सप्ताह अभिषेक कपूर ने लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत के साथ टेम्पल टाउन में फिल्म के बाकी सीन्स की शूटिंग की।

अमीर लड़की के प्यार की कहानी
फिल्म यूनिट के एक शख्स के अनुसार, 'सुशांत सिंह एक अमीर लड़की के प्यार की कहानी के साथ पूरा न्याय करने का प्रयास कर रहे हैं। इस फिल्म में एक अमीर लड़की और गरीब लड़के के अनूठे प्यार की कहानी दिखाई जाएगी।'

पीठू के किरदार में सुंशात
सुशांत इस फिल्म में एक मुस्लिम पीठू के किरदार में नजर आएंगे। जो सारा के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। सारा एक हिेंदू पुजारी की बेटी का किरदार निभा रही हैं। जो एक अमीर परिवार से है। यही केदारनाथ की स्टोरी की खास बात है। इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक अमीर लड़की परिवार के खिलाफ जाकर अनेक बाधाओं के बीच एक गरीब लड़के के प्यार में डूब जाती है। जबकि उनके पिता के अच्छे राजनीतिक संबंध है। अफवाहें तो यह भी उड़ रही है कि सारा एक अमीर टूरिस्ट की भूमिका में है और फिल्म की कहानी एक स्थानीय लड़की पर आधारित है।