25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omkara: Aamir Khan की छोड़ी फिल्म ने चमका दी थी सैफ अली खान की किस्मत, डूबते करियर को बना दिया स्टार

15 Years of Omkara: विशाल भारद्वाज के द्वारा बनाई गई फिल्म ओमकारा के आज 15 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में पहले लंगड़ा त्यागी का किरदार आमिर खान निभाने वाले थे। जानिए ओमकारा से जुड़ी दिलचस्प बातें....

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 02, 2021

saif ali khan film Omkara

saif ali khan film Omkara

नई दिल्ली। सैफ अली खान आज के समय में बॉलीवुड के सफल एक्टर में से एक है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके हाथ एक भी फिल्म ना लगने से उनका करियर डूबने की कगार पर था। तब उनकी झोली में आई विवेक ओबरॉय और अजय देवगन की फिल्म ओमकारा जिसके आज 15 साल हो गए हैं। ओमकारा ना केवल सैफ के लिए यादगार फिल्म साबित हुई बल्कि उस साल 2007 की यह सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि लंगड़ा त्यागी के रोल के लिए सैफ अली खान डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे।

Read More:- जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर नुकीले चाकू से लिख दिया अपना नाम, कार से उतरने के लिए कर दिया था मना

एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया था कि लंगड़ा त्यागी का किरदार सबसे पहले आमिर खान को दिया गया था। लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद आमिर कुछ और चीजें जोड़ना चाहते थे। फिल्म के डायरेक्टर लंगड़ा त्यागी के किरदार से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। ऐसे में यह रोल आमिर के हाथ से निकलकर सैफ की झोली में आ गिरा।

विवेक ओबरॉय भी बनना चाहते थे लंगड़ा त्यागी

आमिर के विवेक आनंद ओबेरॉय भी फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाने जा रहे थे। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था लेकिन इस रोल के लिए ज्यादा उम्र और ज्यादा परिपक्व चेहरे की जरुरत थी। इसलिए यह रोल सैफ अली खान को दिया गया।

Read More:-करिश्मा से सगाई तोड़ अभिषेक ने क्यों कि 3 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

एक साल तक रुकी थी शूटिंग

ओमकारा फिल्म बनने से पहले ही अधर पर लटकी रही। 'कुछ मतभेदों के चलते इस फिल्म की शूटिंग एक साल तक रुकी रह गई थी। इस फिल्म में लंगड़ा त्यागी के किरदार के लिए सैफ की एक्टींग को बेहद सराहा गया था। इस फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के ओथेलो से प्रेरित थी। ओमकारा' में करीना कपूर खान और बिपाशा बसु लीड एक्ट्रेस थीं। फिल्म में करीना कपूर ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे।