27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ ने बेटी सारा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

सारा और कार्तिक ने जबसे फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग शुरू की है तबसे उनके अफेयर के चर्चाएं आ रही हैं.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 04, 2020

Sara Ali Khan and Kartik Aaryan First Photo Out from imtiaz ali film

Sara Ali Khan and Kartik Aaryan First Photo Out from imtiaz ali film

करण जौहर Karan Johar के सेलिब्रेटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' Koffie With Karan में अभिनेत्री सारा अली खान Sara Ali Khan ने कार्तिक आर्यन Kartik Aryan के साथ डेट करने की बात कही थी। इसके बाद से ही सारा और कार्तिक के अफेयर की खबरें चली आ रही हैं। इस बीच उनकी सौतेली मां करीना कपूर Kareena Kapoor भी दोनों को जोड़ी को क्यूट बता चुकी हैं। सारा और कार्तिक की जोड़ी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। इन दिनों यह जोड़ी अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन में बिजी हैं।

दोनों के बीच है अच्छी बॉन्डिंग
सारा और कार्तिक ने जबसे फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग शुरू की है तबसे उनके अफेयर के चर्चाएं आ रही हैं। दोनों को साथ में पार्टीज और डिनर पर भी स्पॉट किया जा चुका है। एक बार खबर आई थी कि दोनों के बीच बेक्रअप हो गया है लेकिन अब फिर से फिल्म के प्रमोशन के दौरान अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

सारा और कार्तिक के रिलेशन पर सैफ का बयान
हाल ही में सैफ ने कार्तिक आर्यन से सारा अली खान के रिलेशन पर कहा,'दोनों की केमिस्ट्री बहुत इंट्रेस्टिंग है। उन्होंने कहा कि 'लव आज कल' के लिए दोनों की केमेस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण है।' सैफ ने आगे कहा, 'दोनों ही पॉपुलर एक्टर हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को अट्रैक्ट करेगी। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखेने जाएगी।'

सैफ ने खुद की फिल्म का ट्रेलर बताया था बेहतर
पिछले जब फिल्म 'जवानी जानेमन' और 'लव आज कल' का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो सारा ने कहा था कि उनके पिता ने खुद की फिल्म के ट्रेलर को बेहतर बताया था। इसका खुलासा खुद सारा ने किया था। अब जब इस बारे में सैफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मैंने अपनी बेटी से थोड़ा कॉम्पटेटिव जोक क्रैक किया था। मैं कह रहा हूं कि मुझे अपनी वाली फिल्म का ट्रेलर थोड़ा ज्यादा पसंद आया, लेकिन यह पूरी तरह से एक अलग फिल्म है। 2 फिल्मों की तुलना करना अच्छा नहीं है, लेकिन प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म का नाम वही रखा है और मैं अपनी फिल्म को लेकर थोड़ा पोजेसिव हूं। लेकिन हां, मैं यही कहूंगा कि जो मैंने पहले कहा था वो सिर्फ जोक है। थोड़ा बहुत चिढ़ाना अच्छा है।'