
saif ali khan with son ibrahim and taimur
नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior) के कामयाबी के लिए चर्चा में है। फिल्म में सैफ अली खान की एक्टिंग को भी काफी सराहाया जा रहा है। उनकी ये फिल्म 100 करोेड़ के क्लब में भी पहुंत चुकी है। वहीं जल्द सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' में भी दिखाई देगें।
'जवानी जानेमन' (Jawani Janeman) फिल्म के प्रोमोशन में पहुंचे जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पूछा गया कि क्या होगा यदि वह अपने बच्चों इब्राहिम और तैमूर के साथ एक ही क्लब में गए? इस सवाल पर बिना कुछ सोचे सैफ ने तुरंत जवाब देते हुए कहा तैमूर और मैं अक्सर ही एक क्लब में जाते हैं और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आ जाती है और फिर मैं उसे गोद में उठाता हूं और घर भेज देता हूं। इब्राहिम थोड़ा मुझसे बड़ा है, इसलिए मुझे पता नहीं कि ऐसा मैं कर सकता हीं या नहीं।'
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब पब्स और लड़कियां इब्राहिम के लिए थोड़ देनी चाहिए और उन्हें घर पर रहना चाहिए और तैमूर की देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और बस खुद को कूल दिखाने की कोशिश कर रहा हूं।' वैसे आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। सैफ की फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
Published on:
16 Jan 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
