
2 साल बाद सैफ ने 'तैमूर' नाम पर हुए विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- उसका नाम टर्किश मंगोलियन के नाम पर था ही नहीं...
बॅालीवुड स्टार Saif Ali Khan हाल में एक्टर- प्रोड्यूसर Arbaaz Khan के शो 'Pinch'का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने सैफ से कई कॅान्ट्रोवर्शियल मुद्दों पर बात की। सैफ ने भी हर बात का खुलकर जबाव दिया। इसी बीच अरबाज ने तैमूर नाम को लेकर हुए विवाद पर उनका रिएक्शन मांगा।
उनके नाम पर होने वाले विवाद पर सैफ ने बताया कि 'लोगों को लगता है कि मेरे बेटे का नाम टर्किश मंगोलियन 'तिमुर' के नाम पर है, लेकिन ये गलत है। मेरे बेटे का नाम 'तैमूर' है ना कि तिमुर और इस नाम का अर्थ है आयरन यानी कि ये नाम मजबूती का प्रतीक है। तिमुर और तैमूर दोनों ही के शब्दों में बड़ा फर्क है।'
इसके अलावा एक यूजर ने उन्हें बेकार एक्टर कहा। इसपर सैफ ने जवाब दिया, 'मुझे बुरा भला कहने वाले ने थोड़ी ज्यादती कर दी है मैं दिन प्रतिदिन अपनी एक्टिंग को निखारने की कोशिश कर रहा हूं। '
उन्होंने आगे कहा, 'मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। हाल ही में मेरी एक्टिंग को लेकर लोगों ने बहुत ही पॉजिटिव प्रतिक्रिया भी दी है।'
Published on:
15 May 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
