scriptsaif ali khan talked about film tanhaji history was wrong | 'तानाजी' जैसी फिल्म में फिर कभी काम नहीं करेंगे सैफ, कहा- कुछ वजहों से स्टैंड नहीं लिया पर फिल्म में सब गलत था... | Patrika News

'तानाजी' जैसी फिल्म में फिर कभी काम नहीं करेंगे सैफ, कहा- कुछ वजहों से स्टैंड नहीं लिया पर फिल्म में सब गलत था...

locationमुंबईPublished: Jan 20, 2020 04:48:42 pm

Submitted by:

Riya Jain

सैफ ने फिल्म में दिखाए गए कुछ तथ्यों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उनके अनुसार फिल्म में जो इतिहास दिखाया गया वह गलत है।

'तानाजी' जैसी फिल्म में फिर कभी काम नहीं करेंगे सैफ, कहा-  कुछ वजहों से स्टैंड नहीं लिया पर फिल्म में सब गलत था...
'तानाजी' जैसी फिल्म में फिर कभी काम नहीं करेंगे सैफ, कहा- कुछ वजहों से स्टैंड नहीं लिया पर फिल्म में सब गलत था...

अभिनेता अजय देवगन ( ajay devgan ) और सैफ अली खान ( saif ali khan ) स्टारर फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ( tanhaji: the unsung warrior ) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच सैफ ने फिल्म में दिखाए गए कुछ तथ्यों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उनके अनुसार फिल्म में जो इतिहास दिखाया गया वह गलत है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.