
'मैं तो कम लोगों में करना चाहता था शादी, लेकिन परिवार में ही थे 200 लोग', जब Saif Ali Khan ने कपूर खानदार का उड़ाया था मजाक
इन दिनों बॉलीवुड की गलियों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) की चर्चा जोरों पर है. दोनों इस महीने के अगले हफ्ते में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसी बीच कपूर खानदान के दामाद और इंडस्ट्री के छोटे नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की शादी को याद किया जा रहा है.
इन दोनों की शादी काफी धूम-धमा के साथ हुई थी. वहीं एक बार सैफ अली खान ने एक चैट शो के दौरान अपनी शादी पर बात की थी. उनकी बात सुनने के बाद किसी की हंसी छूट जाए इसमें कोई शक नहीं. दरअसल, शादी के कई सालों बाद सैफ अली खान ने एक चैट शो के दौरान करिना कपूर से अपनी शादी को लेकर ऐसी बात बताई जो काफी मजाकिया थी.
उन्होंने बताया कि 'वो चाहते थे कि केवल परिवार के कम लोगों में ही दोनों की शादी और शादी में बस परिवार के ही लोग शामिल है, लेकिन कपूर परिवार में ही 200 लोग हैं तो कम लोगों में शाकी कैसे हो सकती थी'. ऐसे में वो चाहकर भी कम लोगों में शादी नहीं कर पाए. सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी वैसे तो मुंबई के बांद्रा में करीबी लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी.
साथ ही शादी में परिवार वालों को ही न्योता भेजा गया था, लेकिन इनका वेडिंग रिसेप्शन बेहद कमाल का था. दोनों के वेडिंग रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. दोनों के रिश्ते की शुरूआत फिल्म 'टशन' के दौरान हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया और फिप शादी कर ली. दोनों 2 बच्चों के माता पिता भी बन चुके हैं. इनके बडे बेटे का नाम तैमूर है तो छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान.
Published on:
10 Apr 2022 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
