सैफ अली खान ने बताया जब अचानक घर में घुस आई थी एक महिला
नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 06:10:44 pm
बॉलीवुड में सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी हमेशा लाइम लाइट में रहती है। अच्छा खास उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच बहुत गहरा प्यार है। लेकिन हाल ही में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि जब एक अनजान महिला उनके घर में अचानक घुसी तो उनकी पत्नी करीना कपूर का क्या रिएक्शन था।
एक महिला एक बार उनके घर में घुस गई तो... रानी मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान, सैफ अली खान ने शेयर किया कि जब एक महिला एक बार उनके घर में घुस गई तो वह कैसे 'वास्तव में डर गए' थे। सैफ अली ने बताया घटना कुछ साल पहले 'पुराने फ्लैट' फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट की थी। जहां वो अपनी पत्नी करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर के साथ रहते थे।