scriptSaif Ali Khan told when suddenly a women had entered the house | सैफ अली खान ने बताया जब अचानक घर में घुस आई थी एक महिला | Patrika News

सैफ अली खान ने बताया जब अचानक घर में घुस आई थी एक महिला

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 06:10:44 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड में सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी हमेशा लाइम लाइट में रहती है। अच्‍छा खास उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच बहुत गहरा प्‍यार है। लेकिन हाल ही में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि जब एक अनजान महिला उनके घर में अचानक घुसी तो उनकी पत्नी करीना कपूर का क्‍या रिएक्‍शन था।

saif.jpg
एक महिला एक बार उनके घर में घुस गई तो...

रानी मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान, सैफ अली खान ने शेयर किया कि जब एक महिला एक बार उनके घर में घुस गई तो वह कैसे 'वास्तव में डर गए' थे। सैफ अली ने बताया घटना कुछ साल पहले 'पुराने फ्लैट' फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट की थी। जहां वो अपनी पत्नी करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर के साथ रहते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.