31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें सैफ अली खान के वो 5 टॅाप सीक्रेट्स जिन्हें जान चौंक उठेंगे आप…

आज बॅालीवुड के नवाब सैफ अली खान का जन्मदिन है।तो आइए बताते हैं आपको उनसे जुड़ी खास बातें...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 16, 2018

saif ali khan unknown facts on his birthday

saif ali khan unknown facts on his birthday

आज बॅालीवुड के नवाब सैफ अली खान का जन्मदिन है। उनके इस खास मौके को और खास बनाने के लिए हाल में एक्ट्रेस और उनकी पत्नी करीना कपूर ने बर्थडे पार्टी थ्रो की। उस दौरान उन्होंने अपने और सैफ के कुछ खास दोस्तों को इनवाइट किया। बता दें सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुख रखते हैं। राजघराने से होने के कारण उनके नवाबी स्टाइल का हर कोई कायल है। लेकिन वह बहुत आम इंसान वाली जिंदगी वाली जीते हैं। आज हम आपको सैफ से जुड़ी ऐसी बाते बताएंगे जिन्हें जान आप चौंक जाएंगे। तो आइए बताते हैं आपको उनसे जुड़ी खास बातें...

1. सैफ अली खान को पूरी दुनिया के सिनेमा की बेहतरीन नॅालेज है। शायद ही कोई और ऐसा बॅालीवुड एक्टर हो जिसे इतना ज्ञान हो।

2. सैफ को किताबे पढ़ने की हैबिट है। उन्होंने अपने बाथरुम में लाइब्रेरी बना रखी है। वह जहां भी जाते हैं उनके हाथ में एक किताब जरुर मौजूद होती है।

3. सैफ अली खान को हर वक्त तैयार रहना पसंद नहीं हैं।

टीवी से ज्यादा असल जिंदगी में हसीन दिखती है ये हॅाट NAAGIN, इनकी तस्वीरें मदहोश कर देंगी...

4. उन्हें सफेद कुर्ता पजामा और कोल्हापुरी चप्पलों में रहना ही पसंद है।

5. सैफ अली खान को पीजा का क्रेज है।

गौरतलब है कि जल्द ही सैफ अली खान नवदीप सिंह की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'हंटर' में एक नागा बाबा का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी 1780 के दशक की है। इसी कारण इसका सेट काफी अनोखा बनाया गया है। हाल में सैफ ने 'हंटर' में अपने किरदार को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि, ‘ फिल्म में मैं कपड़े पहनता हूं लेकिन असल में मुझे नहीं पहनने चाहिए क्योंकि नागा का मतलब ही होता है नंगा। दरअसल मेरा कैरेक्टर एक हारे हुए नागा साधु के बारे में है और वो बदले की आग में जल रहा है।’

रेडियो पर बेबाकी से VIRGINITY पर बोले करण जौहर, उठा दिया अरेंज मैरेज पर सवाल

क्या आप जानते हैं इस रोल के लिए सैफ को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा है। उन्होंने बताया कि,' मैंने इस रोल के लिए अपने कान छिदवा लिए हैं, हालांकि पहले मैं इसे लेकर थोड़ा सा परेशान था। मेरे बाल काफी ज़्यादा बढ़ गए थे जिसके चलते राजस्थान की भयंकर गर्मी में समय बिताना काफी चुनौतीपूर्ण था। कभी-कभार मेरे बालों और मेकअप को सही करने के लिए ही 2 घंटों तक का भी समय लग जाया करता था। मेरा किरदार एक इंसान है जिसका दिल एक जानवर का है और ये बेहद वाइल्ड किस्म का इंसान है। इस फिल्म की शूटिंग में पचास दिन देने के बाद मेरे स्पॉट ब्वॉय ने मुझसे कहा था कि आप कुछ बदले से नजर आ रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ रोल आपके साथ ऐसा कर सकते हैं।