
saif ali khan
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी के 6 साल बाद अपनी एक्स पत्नी अमृता सिंह को लेकर एक खुलासा किया है। इस बात का जिक्र सैफ ने फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के दौरान किया। चैट शो में सैफ अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचें। इसी दौरान सैफ ने बताया कि करीना से शादी वाले दिन उन्होंने अपनी एक्स वाइफ अमृता को एक लेटर लिखा था।
View this post on InstagramAll's well that ends well! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara
A post shared by Star World (@starworldindia) on
करीना संग शादी के लिए सैफ ने लिखा था एक लेटर:
सैफ ने करन को उनके चैट शो बताया कि उन्होंने शादी के दिन अमृता को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने एक्स वाइफ पत्नी अमृता सिंह को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी थी। यही नहीं सैफ ने इस लेटर को अमृता के पास भेजने से पहले करीना को भी पढ़ाया था। करीना ने न सिर्फ इस बात का पूरा सपोर्ट बल्कि उन्होंने ही सैफ को कहा था ये लेटर अमृता सिंह को भेजें। शो के दौरान सैफ ने करीना की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सपोर्टिव हैं। वह हर बात में उनका साथ देती हैं।
सारा के होने वाले पति से सैफ करेंगे ये सवाल:
करण के चैट शो में सैफ अपनी बेटी सारा अली खान के साथ नजर आए। इस शो के दौरान सैफ ने सारा के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि वे उससे पॉलीटिकल व्यूज, ड्रग्स और पैसे पर सवाल करेंगे और अगर उसके पास अच्छा पैसा है तो वह सारा को ले जा सकता है। वहीं सैफ और करीना की मैरिड लाइफ की बात करें तो करीना और सैफ के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी। वहीं सैफ की पहली पत्नी अमृता, सैफ से 12 साल बड़ी थीं।
Published on:
19 Nov 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
