23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salaar 2 Update: ‘सालार 2’ की शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, खुशी से झूमे प्रभास के फैंस

Salaar 2 Update: एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' के पार्ट 2 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सोशल मीडिया पर फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
salaar 2 update

salaar 2 update

Salaar 2 New Update: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म "सालार" के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म सालार 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर अनाउंसमेंट भी कर दी थी, लेकिन अब जो खबर आ रही है उसे सुनकर फैंस हर एक बार फिर खुशी से उछलने वाले हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिवाली से पहले उन्हें गिफ्ट मिल गया है।

प्रभास की सालार 2 पर बड़ा अपडेट (Salaar 2 Update)

प्रभास ने कल यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर बड़ी खबर आई कि उनकी फिल्म सालार 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी पूरी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी। प्रभास का जन्मदिन के मौके पर भी मेकर्स द्वारा प्रभास के फैंस को गुड न्यूज दी गई है कि सालार 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। प्रभास ने सालार 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, यानी कि अब बहुत ही जल्द मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट से भी अनाउंस कर देंगे।

यह भी पढ़ें : War 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में शाहरुख खान का कैमियो होगा या नहीं? सच आया सामने

प्रभास के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया बड़ा गिफ्ट

तरण आदर्श ने बताया कि प्रभास ने अपने जन्मदिन (Prabhas Birthday) पर "सालार 2" का शूट शुरू किया है, जो कि 20 दिनों तक चलेगा। अब माना जा रहा है कि ये फिल्म भी जल्द अपनी पूरी शूटिंग खत्म कर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। फिल्म की कास्ट को लेकर अभी ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है, पर कहा जा रहा है कि "सालार 2" में भी पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड रोल में हो सकते हैं। यही तीनों पहले पार्ट में भी थे। सालार 2 (Salar 2 Director) का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जिन्होंने सालार को भी डायरेक्टर किया है।