7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Salaar Box Office: ‘हनुमान’ की लंका को पार करते हुए ‘सालार’ बनी 400 करोड़ी, 24वें दिन रच दिया इतिहास

Salaar Box Office Collection Day 24 Prediction: 'सालार' के संडे के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म 24वें दिन प्रंचड कलेक्शन कर सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
salaar_box_office_collection_sunday_day_24_prediction_prabhas_movie_earn.jpg

सालार ने संडे को किया जबरदस्त कलेक्शन

Salaar Box Office Collection: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' को रिलीज हुए संडे को 24 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन थिएटर्स पर अपने एक्शन और दोस्ती की कहानी के दम पर अपने फैंस का खुश कर रही है। फिल्म का कलेक्शन दिन प्रतिदिन अच्छा होता जा रहा है कह सकते हैं कि इस बीच कई फिल्में रिलीज हुई है जिसकी वजह से सालार की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में आ गई है। Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार सालार को 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

24वें दिन सालार करेगी शानदार कमाई (Salaar Box Office Collection Day 24)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार सालार संडे को शानदार कलेक्शन करेगी। फिल्म 0.42 करोड़ की कमाई रिलीज के 24वें दिन यानी 14 जनवरी लोहड़ी पर जबरदस्त कमाई कर सकती है पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब सालार का कुल कलेक्शन 403.37 हो जाएगा।

सालार फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में है और इस फिल्म की कहानी बेहद की शानदार है इसमें 2 दोस्तों के बचपन से लेकर उनके दुश्मन बनने तक की पूरी कहानी दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: Salaar Collection Day 23: लुढ़कते कलेक्शन के बीच ‘सालार’ ने किया 700 करोड़ का आंकड़ा पार, 23वें ‘डंकी’ को दी टक्कर