28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालार के प्रभास इन 7 सितारों को मानते हैं भगवान, इनकी कही हुई बात होती है पत्थर की लकीर

Salaar Movie Actor Prabhas: प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। प्रभास की जिंदरगी में 7 ऐसे लोग हैं जिनको वह भगवान से कम नहीं समझते। आईये जानते हैं कौन है वो...

2 min read
Google source verification
salaar_prabhas_.jpg

सालार के एक्टर प्रभास के लिए ये 7 सेलिब्रिटी हैं भगवान

Prabhas: प्रभास की फिल्म ने सालार ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म हर दिन इतिहास रचती जा रही है। ओपनिंग से लेकर रिलीज के रिलीज के हफ्ते भर तक सालार का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में आज हम आपको प्रभास के बारे में वो बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे। प्रभास की जिंदगी में 7 ऐसे स्टार्स हैं जिनका कहना उनके लिए पत्थर की लकीर बना जाता है। आईये जानते हैं कौन सेलिब्रिटी हैं वो...

प्रभास के लिए जो लोग महत्वपूर्ण है वो हैं...
1. एसएस राजामौली - प्रभास ने भले ही तेलुगु सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन एसएस राजामौली की बाहूबली ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई है। प्रभास ऐसे में उनका काफी सम्मान करते हैं।

2. चिरंजीवी - तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी के आगे भी प्रभास का सिर हमेशा झुकता है। मुश्किल वक्त में एक चिरंजीवी ही थे जिन्होंने प्रभास को खूब सपोर्ट किया था। जिस वजह से वह उनको भगवान समझते हैं।

3. नागार्जुन - प्रभास, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन की भी बहुत इज्जत करते हैं। वहीं, नागार्जुन भी प्रभास को वॉरियर कहकर बुलाते हैं।

4. अमिताभ बच्चन - प्रभास ने 'कल्की 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अमिताभ ने खुद अपनी पोस्ट में बताया था कि वह उन्हें अपने घर ले गए थे और उनका काफी सम्मान भी किया था।

5. अल्लू अर्जुन - प्रभास और अल्लू अर्जुन की बॉन्डिंग खूब अच्छी है। मुश्किल घड़ी में अल्लू अर्जुन ने प्रभास को सहारा दिया था वह उनके साथ एक भाई बनकर खड़े रहे थे।

6. शाहरुख खान - सालार एक्टर प्रभास खुद को शाहरुख खान का फैन बताते हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय बताया था कि वह शाहरुख को देखकर ही एक्टर बने हैं।

7. सलमान खान - प्रभास, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की भी काफी इज्जत करते हैं और खुद को उनका फैन बताते हैं। प्रभास का कहना है कि सलमान खान से उन्हें प्रेरणा मिलती है।

बता दें, प्रभास की सालार फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की डंकी से क्लैश चल रहा है और सालार ने डंकी को जबरदस्त मात दे रही है।