
salman khan and salim
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि गर्लफ्रेंड के मामले में उनके पिता सलीम खान ने उन्हें स्पष्ट निर्देश मिला हुआ है। किसी गर्लफ्रेंड के साथ शहर में घूमने के बजाय मुझे उसे घर पर बुलाने को कहा गया है। 'दस का दम-दमदार वीकेंड' की शूटिंग के दौरान इसके मेजबान सलमान ने सेलिब्रिटी मेहमान से एक प्रश्न पूछा, 'कितने प्रतिशत भारतीयों को सार्वजनिक स्थानों पर रोमांस करने के कारण पुलिस से डांट सुननी पड़ती है?' मेहमान के उत्तर देने से पहले सलमान ने कहा कि प्रेमी युगलों को सार्वजनिक स्थानों पर घूमते देखना बहुत दुखद है।
गर्लफ्रेंड के साथ बाहर घूमने की इजाजत नहीं:
ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में रह चुके सलमान ने प्रेमी युगलों के बारे में कहा,'ये जोड़े असहाय हैं, क्योंकि ये लोग एक छोटे से घर में 8-10 लोगों के बीच रहते हैं। समाज के कारण ये युवा होटल में जा नहीं सकते। महिमा मित्र की जब बात आती है तो मेरे पिता ने साफ निर्देश दिए हैं। उन्होंने महिला मित्र के साथ शहरभर में घूमने के बजाय मुझे उसे घर पर बुलाने की मंजूरी दी है।'
बहनों के लिए भी निर्देश:
उन्होंने कहा,'इसी तरह मेरी बहनों के लिए भी यही निर्देश हैं। उनकी जिंदगी में अगर कोई अच्छा लड़का है, उन्हें सबसे पहले अपने माता-पिता को बताना चाहिए और उनसे कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए। उन्होंने हमें पसंदीदा व्यक्ति से शादी करने का अधिकार दिया है।'बता दें कि सलमान के दो भाई हैं सोहेल व अरबाज खान और दो बहनें अर्पिता और अलवीरा हैं।
प्रियंका केे सवाल पर हुए नाराज:
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के बारे में पूछे जाने वाले सवाल से नाराज हो गये। सलमान खान अपने बैनर तले बनी फिल्म 'लवरात्रि' के ट्रेलर पर फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा के वॉक आउट करने और फिल्म के बारे में पूछे जाने वाले सवाल से नाराज हो गये हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में सलमान खान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था लेकिन वह फिल्म से वॉक आउट कर गई हैं। सलमान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मैं पिछले कुछ दिनों से अखबार नहीं पढ़ रहा हूं क्योंकि मैं 'लवरात्रि' के काम में बिजी था। एक बार मैं इसे पढ़ कर समझ लूं फिर मैं कॉल करके आपको इसके बारे में जवाब दूंगा। मुझे लगता है कि आप गलत प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ गए हैं। कोई 'बिग बॉस' के बारे में पूछ रहा है, कोई 'भारत' के बारे में पूछ रहा है, लेकिन उसका भी वक्त आएगा और आप लोगों को उसके बारे में बात करने के लिए बुलाया जाएगा।
Published on:
07 Aug 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
