28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर-दर भटकने को मजबूर हैं सलमान खान के ‘चाचा’, सालों तक की थी ‘भाईजान’ की परवरिश

हाल में Salman Khan मध्य प्रदेश के ब्रांड अंबेसडर बनाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
salman-khan-akhtar-chacha-is-living-his-life-in-poverty

salman-khan-akhtar-chacha-is-living-his-life-in-poverty

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का बचपन मुंबई में नहीं बल्कि इंदौर में बीता था। हाल में वह मध्य प्रदेश के ब्रांड अंबेसडर भी बनाए गए हैं। बचपन के दिनों में सलमान खान की परवरिश में एक और शख्स का हाथ है जिसका नाम है अख्तर मियां। बताया जा रहा है कि सलमान इन्हें 'अख्तर चाचा' कहकर बुलाया करते थे। कभी सलमान के बेहद करीबी रहा ये शख्स आज गरीबी में जिंदगी जी रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अख्तर मियां सलमान के साथ उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' तक थे। इसके बाद उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं रहा करती थी इस वजह से वह भोपाल वापस लौट गए थे। तब से वह कभी वापस मुड़ कर मुंबई नहीं गए। आज वह अपने गुजारा चलाने के लिए भोपाल में गुड़ बेचा करते हैं साथ ही कुछ और छोटे मोटे काम कर लिया करते हैं। बताया जाता है कि सलमान को इस बात का पता भी नहीं है।

हाल में अख्तर मियां ने एक अखबार को बताया कि वह मध्यप्रदेश के रायसेन के पास हमीद खां खंडेरे के घर रहा करते थे। हमीद खां सलमान के पित सलीम खान के बहनोई थे। जब हमीद खां इंदौर शिफ्ट हो गए तो वह सलीम खान के बुलाने पर मुंबई चले गए थे। अख्तर मियां की सलमान से मुलाकात करने की दिली ख्वाहिश है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान उनके हाथों के बने आलू के पराठे बड़े चाव से खाते थे।