scriptsalman khan and his ex girlfriend lulia vantur | बीच सड़क पर इन लोगों के बीच घिरी सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, ऐसे बची जान | Patrika News

बीच सड़क पर इन लोगों के बीच घिरी सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, ऐसे बची जान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 24, 2021 05:24:42 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

सलमान खान और उनकी लव स्टोरी की चर्चा आए दिन बॉलीवुड में होती रहती हैं। इसी कड़ी में एक बार सलमान खान का नाम रोमानिया मॉडल यूलिया वंतूर के साथ जुड़ा। जो इन दिनों अपने एक वीडियो के चलते चर्चा में हैं। आइए जानते हैं क्या पूरा मामला।

salman khan and his ex girlfriend lulia vanturalmankhanisiuliavantursoneofthefavourites0001.jpg
बीच सड़क पर इन लोगों के बीच घिरी सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, ऐसे बची जान,
सलमान खान के खास दोस्तों की बात करें तो सबसे पहला नंबर यूलिया वंतूर का आता है। जिन्हें लेकर ये भी माना जा रहा था कि वो सलमान की कथित गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं लेकिन सलमान और यूलिया की तरफ से यह बात कभी भी नहीं कबूली गई। इस बीच यूलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कुछ लड़कियां परेशान करती नजर आ रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.