
salman khan and katrina kaif ganesh chaturthi 2018 full aarti video
हर बार कि तरह इस बार भी खान परिवार ने बड़ी धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया। हमेशा की तरह इस साल भी ये खास दिन सलमान खान कि बहन अर्पिता खान के घर रखा गया। इस दौरान खान परिवार के सभी सदस्य, कैटरीना कैफ, अतुल अग्निहोत्री समेत कई जानी-मानी हस्तियां पूजा में शरीक हुई। हाल में पूजा के दौरान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें पूरा परिवार बप्पा की आरती करता दिखाई दे रहा है।
ट्विटर पर साझा की पूजा की वीडियो
खुद अतुल अग्निहोत्री ने ट्विटर के जरिए पूजा के दैरान की ये वीडियो शेयर की है। बता दें खान परिवार की गणेश पूजा हमेशा से खास रही है। इस खास मौके पर कैटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने उस दौरान लाल रंग का डिजाइनर सूट पहना वहीं सलमान खान काले रंग के कुर्ते पयजामा पहने दिखाई दिए।
कैटरीना-सलमान की अपकमिंग फिल्म
गौरतलब है कि इन दिनों कैटरीना और सलमान फिल्म भारत की शूटिंग में जुटे हैं। पहले फिल्म 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा लीड किरदार अदा कर रही थीं। पर कुछ कारणों की वजह से वह इस फिल्म से अलग हो गईं। निर्देशक अली अब्बास ने ट्विटर पर प्रियंका के फिल्म से अलग होने की खबर दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'हां प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने हमें 'निक ऑफ टाइम' में अपने फैसले के बारे में बताया जिसे जानने के हम सभी काफी खुश हैं। भारत की पूरी टीम की ओर से प्रियंका चोपड़ा को शुभकामनाएं।' 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' से प्रेरित है।
Published on:
14 Sept 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
