21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान-शाहरुख ने शुरू की टाइगर 3 की शूटिंग, 7 दिन में एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स खर्च कर रहे करोड़ों

Tiger 3 : सलमान खान और शाहरुख खान ने फिल्म 'टाइगर 3' के लिए मुंबई के मड आईलैंड में शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान की इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो है, जिसकी शूटिंग 7 दिनों तक चलेगी। इसके लिए मेकर्स करोड़ों में पैसा बहा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 12, 2023

salman_khan_and_shahrukh_khan_started_shooting_of_tiger_3_in_madh_island_amid_high_security_1.png

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। सलमान की इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी कैमियो करते दिखाई देंगे। इस बीच खबर है कि शाहरुख ने बुधवार को मड आइलैंड, मुंबई में फिल्म के सेट पर सलमान को ज्वॉइन कर लिया है। दोनों ने स्पेशल एक्शन सीक्वेंस शूट किया है। बताया जा रहा है कि इस सीन के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में मड आइलैंड में दोनों सुपस्टार्स स्पेशल एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे हैं। ये शूटिंग पूरे सात दिनों तक चलेगी और सेट पर आदित्य चोपड़ा ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। इन सबके अलावा सेट पर सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि 'टाइगर 3' के निर्माताओं ने किसी भी लीक से बचने के लिए सेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है।

सूत्र ने आगे खुलासा किया कि 'टाइगर 3' में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग सात दिनों तक चलेगी और इस सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। 'दोनों आइकॉनिक स्टार्स 'टाइगर 3' के लिए बहुत बड़ा एक्शन सीन करने वाले हैं, जिसमें हवा में कलाबाजियां होंगी। आदित्य चोपड़ा इस सीक्वेंस को बड़े लेवल तक ले जाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सेट बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि इस सीन को सबसे बेस्ट तरीके से स्क्रीन पर दिखाया जा सके।'

यह भी पढ़े - बेटी राहा की इस आदत से बेहद खुश होती हैं आलिया भट्ट, बोलीं- जब भी उसे फीड कराती हूं तभी वो...

बता दें कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इमरान हाशमी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - इंटरव्यू के बीच दीपिका को सरप्राइज देने पहुंचे रणवीर, सबके सामने किया लिप-लॉक और फिर...