
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। सलमान की इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी कैमियो करते दिखाई देंगे। इस बीच खबर है कि शाहरुख ने बुधवार को मड आइलैंड, मुंबई में फिल्म के सेट पर सलमान को ज्वॉइन कर लिया है। दोनों ने स्पेशल एक्शन सीक्वेंस शूट किया है। बताया जा रहा है कि इस सीन के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में मड आइलैंड में दोनों सुपस्टार्स स्पेशल एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे हैं। ये शूटिंग पूरे सात दिनों तक चलेगी और सेट पर आदित्य चोपड़ा ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। इन सबके अलावा सेट पर सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि 'टाइगर 3' के निर्माताओं ने किसी भी लीक से बचने के लिए सेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है।
सूत्र ने आगे खुलासा किया कि 'टाइगर 3' में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग सात दिनों तक चलेगी और इस सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। 'दोनों आइकॉनिक स्टार्स 'टाइगर 3' के लिए बहुत बड़ा एक्शन सीन करने वाले हैं, जिसमें हवा में कलाबाजियां होंगी। आदित्य चोपड़ा इस सीक्वेंस को बड़े लेवल तक ले जाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सेट बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि इस सीन को सबसे बेस्ट तरीके से स्क्रीन पर दिखाया जा सके।'
बता दें कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इमरान हाशमी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
Published on:
12 May 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
