22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों सलमान ने दी थी वरुण धवन को थप्पड़ मारने की धमकी? कहा था- ये भी नहीं देखूंगा किसके बेटे हो..

जब सलमान खान (Salman Khan) को वरुण धवन पर आया गुस्सा वरुण धवन (Varun Dhawan) को दी थी थप्पड़ मारने की धमकी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था अनोखा किस्सा

2 min read
Google source verification
salman.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर और सबके फेवरेट वरुण धवन (Varun Dhawan) आज यानी 24 अप्रैल को अपना लॉकडाउन वाला बर्थडे घर पर मना रहे हैं। वरुण को जितना उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है उतना ही उनके हम्बल नेचर की भी तारीफ होती है। लेकिन एक बार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को वरुण पर गुस्सा आ गया था और उन्होंने थप्पड़ मारने तक की बात कह दी थी। सलमान इतना भड़क गए थे कि उन्होंने वरुण को शूटिंग सेट पर घुसने से मना करने का बात बोल दी थी। चलिए आपको उस किस्से के बारे में बताते हैं।

ये उस वक्त की बात है जब वरुण धवन अपने पापा और डायरेक्टर डेविड धवन के साथ शूटिंग सेट्स पर जाया करते थे। एक बार वो फिल्म जुड़वा की शूटिंग देखने पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई। ये तो सभी जानते हैं कि सलमान भले ही 54 साल के हो गए हो लेकिन अभी भी उन्हें बैचलर सुनना कितना पसंद है। वैसे ही उन्हें ज्यादातर लोग भाईजान कहकर बुलाते हैं लेकिन वरुण से यहां गलती हो गई और वो सलमान को अंकल बोल बैठे बस फिर क्या था दबंग का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया।

सलमान अंकल सुनते ही इतने ज्यादा गुस्से में आ गए कि उन्होंने वरुण को डांटते हुए थप्पड़ मारने की बात कह दी, साथ ही ये भी कहा कि अगर उन्होंने फिर से ऐसे पुकारा तो वो शूटिंग सेट पर घुसने भी नहीं देंगे। ये भी देखेंगे कि वो किसके बेटे हैं। सलमान ने वरुण कहा कि वो उन्हें भाई या भाईजान कहकर बुलाए। तब से वरुण आजतक सलमान को भाईजान ही कहते हैं।

बता दें कि इस बात का खुलासा एक बार खुद वरुण ने ही किया था। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण सलमान की फिल्म जुड़वा के रीमेक जुड़वा 2 में काम कर चुके हैं जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी। वहीं लॉकडाउन से पहले वो फिल्म कूली नंबर 1 की शूटिंग कर रहे थे जिसे मई में रिलीज होना था। लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस के चलते कुछ भी कह पाना मुश्किल है, अभी सभी फिल्मों की शूटिंग बंद है।