
salman khan approved sidharth malhotra and kiara advani wedding news in bigg boss
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को लगभग दो साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लगती है। कियारा और सिद्धार्थ ने काफी समय तक अपना रिश्ता मीडिया और फैंस की नजरों से छिपाए रखा और दोनों अक्सर रिश्ते की बात को नकारते नजर आए, लेकिन अब सलमान ने दोनों के रिश्ते की पोल खोल दी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म Thank God के प्रमोशन के लिए सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के सेट पर आए थे, जहां भाईजान ने उनके साथ खूब मजे किए। इस दौरान उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं।
इस दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में सिद्धार्थ की शादी का जिक्र किया। सलमान ने कहा- बधाई हो सिद्धार्थ, शादी मुबारक हो। कियारा फैसला आपने लिया है... प्यारा फैसला। हे भगवान... किसकी एडवाइस पर लिया है आपने यह डिसीजन?' इसपर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसने लगे।
यह भी पढ़ें- दिसंबर में इनसे शादी करने वाली थीं वैशाली ठक्कर
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- आप और शादी की एडवाइज दे रहे हो? इस पर सलमान ने भी मजेदार रिएक्शन दिया। कैमरे को देखते हुए उन्होंने कहा कि ‘सुनलो जानम टीनू, ये शादी नहीं करना चाह रहा है। इस पर जवाब देते हुए सिड ने कहा- ‘ वह मेरी को-स्टार है। शादी कब, कहा, किसके साथ होगी, अभी नहीं बता सकते।’
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि सिद्धार्थ और कियारा अगले साल अप्रैल में शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे। साथ ही इसमें दावा किया गया था कि पहले दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे फिर रिसेप्शन पार्टी देंगे।
इसपर एक्टर का भी रिएक्शन आया था। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान जब सिद्धार्थ से शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने टूक जवाब दिया। एक्टर ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं और ऐसी कोई बात नहीं है जो अब उन्हें परेशान करती है। सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'अगर मैं शादी करूंगा तो इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है। शादी मेरी है और सच तो यही है कि हम इस खबर को सीक्रेट रख भी नहीं पाएंगे।'
आगे सिद्धार्थ कहते हैं आप मेरा नाम लें, मुझे पोज देने के लिए कहें यहां तक तो ठीक है, लेकिन जब कोई जासूस बन जाए, तो वो समझ से बाहर हो जाता है। इसके अलावा तो जो रिएक्शन लोगों से या मीडिया से आते हैं वो तो सालों से चले आ रहे हैं। मुझे लगता है हर स्टार अब आदि हो चुका है। पर्सनली मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं, लेकिन मुझे कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है, जब मैं शादी करूंगा तो सबको पता चलेगा।
यह भी पढ़ें- 2 साल पहले शालीन भनोट ने कहा था 'कभी नहीं करूंगा बिग बॉस'
Published on:
17 Oct 2022 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
