
नई दिल्ली। सलमान खान शादी (Salman Khan marriage) कब करेगें? ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता हैं। दंबग खान के परिवार से लेकर उनके फैन्स सभी जानना चाहते हैं कि सलमान शादी कब करेंगे? अब सलमान की शादी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, सलमान (Salman Khan) जल्द ही संस्कारी पति बनने वाले हैं । जी हां सलमान खान पति बनने जा रहे हैं। साल 1989 में सूरज बड़जात्या (sooraj barjatya) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’(maine pyar kiya) से बतौर हीरो बनने बाले सलमान एक फिर उनके साथ काम करने जा रहे हैं।
दरअसल, सूरज बड़जात्या(sooraj barjatya) ने सलमान खान को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है। सूरज ने फिल्म की कहानी और सभी किरदार भी फाइनल कर लिया है। बहुत ही जल्द इस फिल्म का नाम भी सबके सामने आ जाएगा। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या (sooraj barjatya) ने बताया कि वे अपनी अगली फिल्म सलमान के साथ बना रहे हैं। इस फिल्म में सलमान एक संस्कारी पति का किरदार निभाते नजर आएंगे।सूरज ने आगे बताया कि फिल्म की कहानी लगभग फाइनल हो चुकी है । बहुत ही जल्द फिल्म के नाम और तारीख की भी घोषणा कर देंगे। उन्होंने बताया कि सलमान के अलावा बाकी के कलाकारों को भी अभी फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन इस पर काम जारी है।
बता दें सूरज बड़जात्या (sooraj barjatya) के निदेर्शन में बनी सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी वाली फिल्म मैंने प्यार किया 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था। उनका ये नाम इतना जबरदस्त हिट हुआ कि उन्होंने अबतक 15 फिल्मों में अपना नाम प्रेम ही रख लिया था।
Published on:
21 Jan 2020 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
