
खान परिवार में आई खुशियां! सलमान फिर बने मामू जान, अर्पिता ने बिटिया को दिया जन्म
सलमान खान ( Salman Khan ) के 54 वां जन्मदिन पर उनकी बहन अर्पिता खान ( Arpita Khan ) ने भाईजान को खास तोहफा दिया है। 27 दिसंबर को अर्पिता खान शर्मा दूसरी बार मां बनी और उन्होंने बेटी ( arpita khan baby girl ) को जन्म दिया है। बेटी का नाम परिवार ने आयत खान रखा है। इस बार अर्पिता सी सेक्शन के जरिए मां बनी हैं। उन्होंने यह पहले से ही तय कर रखा था कि अपने दूसरे बच्चे को वह भाई सलमान खान के जन्मदिन पर ही जन्म देंगी।
View this post on InstagramWelcoming our daughter into the world. Grateful & Overjoyed 🙏
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
अर्पिता की डिलीवरी के चलते सलमान ने इस बार जन्मदिन की पार्टी भी सोहेल खान के घर पर रखी। हर बार उनके जन्मदिन को पनवेल फॉर्म हाउस में धूमधाम से मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार अर्पिता की वजह से केवल परिवार के लोगों और कुछ करीबी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अर्पिता खान को 26 दिसंबर की रात भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि अर्पिता बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ( ayush sharma ) की पत्नी हैं। आयुष ने बीते साल लवयात्री फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Published on:
27 Dec 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
