
सलमान खान के बॉडी डबल हैं परवेज काजी है, उनके फिल्मों में करते हैं खतरनाक एक्शन सीन
मुंबई। दर्शक स्क्रीन पर फिल्म स्टार्स को हैरतअंगेज स्टंट करते हुए देखते हैं और सितारों की तारीफ करते हैं। हालांकि सच्चाई ये है कि अधिकतर एक्टर्स स्टंट सीन के लिए बॉडी डबल यानी उनके जैसी कद-काठी और दिखने वाले लोगों का इस्तेमाल करते हैं। इस काम के लिए बॉडी डबल को अच्छा पैसा मिलता है और थोड़ी बहुत पॉपुलैरिटी भी। हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हुई है। इसमें सलमान के बॉडी डबल के रूप में परवेज काजी नजर आए। परवेज ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमेें वह सलमान की ही तरह कपड़े पहने हुए हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग परवेज के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। हम आपको बताते हैं कौन है परवेज काजी और किन फिल्मों में सलमान के बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके हैं और इस काम के बदले उन्हें कितने पैसे मिलते हैं।
परवेज काजी के चलने, बोलने और कई अंदाज सलमान खान जैसे ही हैं। परवेज ने सलमान के बॉडी डबल के रूप में 'प्रेम रतन धन पायो', 'सुल्तान', 'दबंग 3', 'भारत', 'रेस 3','टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों काम कर चुके हैं।
परवेज ने आज तक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि वे पहले एक नौकरी करते थे, जिसमें उन्हेंं महीने के 15 से 20 हजार रुपए मिलते थे। इसके बाद जब सलमान के लिए काम करना शुरू किया तो यही कमाई अब करीब आठ गुना ज्यादा हो जाती है। मुंबई के रहने वाले परवेज के परिवार में उनके माता—पिता, पत्नी और एक बेटी और दो बहनें हैं।
परवेज का कहना है कि वह सलमान के साथ 7-8 साल से काम कर रहे हैं। सलमान उनके साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं। एक बार हंसी-मजाक में सलमान ने परवेज से कहा कि यार ये बताओ, तुम मेरे जैसे दिखते हो या मैं तुम्हारी तरह दिखता हूं।
गौरतलब है कि परवेज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और लोकप्रिय भी हैं। देश में टिकटॉक बैन होने से पहले वे इस प्लेटफॉर्म पर भी पॉपुलर थे। वे कहते हैं कि वे जहां भी जाते हैं लोग उन्हें एक बार जरूर मुड़कर देखते हैं। परवेज का कहना है कि वे सलमान की खूबसूरती के दस प्रतिशत भी नहीं हैं। परवेज के अनुसार टीनऐज से ही उनका लुक सलमान जैसा दिखने लगा था। लोग सल्लू भाई कहकर बुलाते थे। जब सलमान के साथ जुड़े तो न केवल कमाई बढ़ी बल्कि पॉपुलैरिटी भी बढ़ गई।
परवेज ने अपने शरीर पर इतना काम किया है कि अगर दूर से सलमान खान और परवेज काजी को एक साथ खड़ा कर दें तो कोई भी अंतर नहीं कर पाएगा।
( All Photos Credit : Instagram/parvezzkazii/ )
Updated on:
21 Dec 2021 04:43 pm
Published on:
18 May 2021 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
