
salman khan
अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) बॉलीवुड के हैंडसम हीरोज में से हैं। भले ही वे आज सुपस्टार हैं, लेकिन उनकी परिवार और भाईयों के साथ अच्छी बॉन्डिंग दिखती हैं। उनके भाई आज भी कोई काम करने से पहले उनकी सलाह लेते हैं। फिलहाल लॉकडाउन के बीच सलमान अपने फॉर्महाउस पनवेल पर अपना वक्त बिता रहे हैं। इस बीच उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो उनके बचपन की है। इस तस्वीर में सलमान बहुत ही क्यूट और हैंडसम लग रहे हैं।
दरअसल, सलमान खान ने इस तस्वीर को अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान शेयर किया था। इस फिल्म में सोहेल खान ने भाई की भूमिका निभाई थी। इसमें दोनों भाई नजर आ रहे हैं। फिल्म लोगों को पसंद आई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
आने वाली फिल्में
बात करें सलमान की आने वाली फिल्मों कि तो वे जल्द ही फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे।
Published on:
08 May 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
