9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी बनवाई, दिलाई ‘रेस 3’, अब बनाएंगे सुपरस्टार, ‘भाईजान’ने किया कमिटमेंट, यह है प्लान

ऐसे में सलमान उनके लिए गॉडफादर बनकर आए और उन्हें अपनी फिल्म में मौका दिया।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 05, 2018

salman

salman

पिछले काफी समय से अभिनेता बॉबी देओल का नाम खबरों में यदा कदा ही पढ़ने को मिलता था लेकिन जब से उनको 'रेस 3' में काम मिला है, तब से वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इसका पूरा श्रेय जाता है सलमान खान को। सलमान के कहने पर उन्हें फिल्म में रोल मिला। बॉबी देओल का कॅरियर लगभग खत्म सा हो गया था। उन्होंने अपने आप को शराब में डुबो लिया था। ऐसे में सलमान उनके लिए गॉडफादर बनकर आए और उन्हें अपनी फिल्म में मौका दिया। बॉबी ने 'रेस 3' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर खुद कहा था कि सलमान उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।

बॉबी के कॅरियर को स्पीड से आगे बढ़ाना चाहते हैं सलमान:
सलमान खान अब बॉबी के कॅरियर को स्पीड से आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए सलमान ने प्लान भी तैयार कर लिया है। इसके लिए उन्होंने बॉबी देओल ने डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक कई बड़े बदलाव भी किए हैं।

यह भी पढ़ें: दीपिका ने तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल, रणवीर से नहीं करेंगी शादी! वजह जान सभी चौंके

बॉबी के लिए जबरदस्त फिल्म:
बॉबी का कहना है कि जब किसी ने उन पर भरोसा नहीं किया था, तब सलमान ने उन पर भरोसा जताया। वहीं सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि वह खुद बॉबी देओल के लिए सही स्क्रिप्ट्स की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही एक जबरदस्त फिल्म फाइनल करेंगे।

बॉबी की अगली फिल्म करेंगे प्रोड्यूस:
सलमान खान अभिनेता बॉबी देओल की अगली फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। सलमान का कहना है, ‘फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के डायरेक्टर तक हर किसी का ध्यान मैं खुद ही रख रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बॉबी देओल की बॉलीवुड में जबरदस्त वापसी हो। 90 के दशक में लोग जैसे बॉबी को ग्रीक गॉड के रूप में जानते थे, मैं चाहता हूं कि एक बार फिर से लोग बॉबी के बारे में वैसा ही सोचें। फिल्म को अच्छे खासे स्तर पर बनाया जाएगा। बॉबी की फिल्म का डांस और एक्शन एक अलग ही स्तर पर होगा।'